वाराणसी: सीपीआर का प्रशिक्षण के साथ रक्तदान जागरूकता का आयोजन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। बृहस्पति फाउण्डेशन ग्रामीण क्षेत्र में राजकीय चिकित्सा अधिकारी डॉ. शिवशक्ति द्विवेदी के सहयोग से लोगों को सीपीआर की प्रशिक्षण दे रहा है। अध्यक्ष अमित प्रजापति ने बताया कोविड के बाद से हृदय घात की समस्या आम होती जा रही है जिससे लोगों की मृत्यु दर में वृद्धि हो रही है, इसलिए सीपीआर प्रशिक्षण का हर एक नागरिक को जानकारी होनी चाहिए।
डॉ शिवशक्ति द्विवेदी ने लाखों की संख्या में सीपीआर की प्रशिक्षण दे चुके हैं उन्होंने बताया कि ग्रामीण व स्कूल में बृहस्पति फाउण्डेशन के सहयोग से सीपीआर की प्रशिक्षण युद्ध स्तर पर करे। भारत में पूरी संख्या के 2 प्रतिशत लोग ही प्रशिक्षित है हम आगे भी इस तरह के कैम्प लगाकर लोगों को जोडेगें। बी. एच. यू. ब्लड बैंक से आशुतोष सिंह ने रक्तदान से होने वाले लाभ व लोगों से स्वेच्छा से रक्त दान करने की अपील की। मंच का संचालन पं० प्रकाश मिश्र धन्यवाद ज्ञापन आशु सिह व रेनु पाण्डेय के द्वारा किया जाय।
विशिष्ट अतिथि के तौर पर शाश्वत केमर के चेयरमैन सुरेश प्रजापति सत्या फाउण्डेशन से चेतन उपाध्याय बी. एच. यू. के इतिहास विभाग से डॉ० अशोक सोनकर आर. एस. एस. से शशिकान्त डॉ० प्रेमा पाण्डेय स्त्री रोग विशेषज्ञ व वकील आकाश मिश्रा उपस्थित रहे। बृहस्पति फाउण्डेशन से आशा पाण्डेय रोहित सोनी प्रिया श्वेता रितेश सिंह आलोक निखिल यादव संस्कृति विश्वजीत असिन मिश्रा आदि लोग मौजूद रहें।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |