वाराणसी: ब्लॉक स्तरीय दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता संपन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
वाराणसी। युवा कल्याण व प्रादेशिक विकास दल की ओर से चिरईगांव क्षेत्र के बरियासनपुर इंटर कालेज में आयोजित दो दिवसीय ब्लाक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। इसमें कबड्डी में सथवा व वालीबॉल में तरया की टीम ने बाजी मारी। विजयी खिलाड़ियों व टीमों को सम्मानित किया गया।
युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल के अधिकारी विवेक रंजन ने बताया कि प्रतियोगिता में सब जूनियर पुरुष वर्ग कबड्डी में सथवा, वालीबॉल में तरयां की टीम विजेता रही। इसी प्रकार सब जूनियर महिला वर्ग कबड्डी में गौराकला की टीम विजेता। जूनियर वर्ग पुरुष वर्ग कबड्डी में प्रहलादपुर की टीम विजेता एवं खरगीपुर की टीम उपविजेता रही। वालीबॉल में जय भवानी बरियासनपुर की टीम विजेता रही।
जूनियर वर्ग महिला कबड्डी में पतेरवा की टीम विजेता रही। वालीबॉल में रुस्तमपुर सीवों की टीम विजेता रही। पुरुष सीनियर वर्ग कबड्डी में प्रहलादपुर की टीम ने बाजी मारी। वालीबॉल में तरयां की टीम विजेता रही। कार्यक्रम में ब्लॉक व्यायाम शिक्षक धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण देव यादव, संतलाल, प्यारेलाल, श्रीनिवास सिंह, अमरेशचंद, अमरेंद्र प्रताप सिंह, विद्या, विजयलक्ष्मी, युवक मंगल दल भानु प्रताप, राजमणि सिंह, सतीश विश्वकर्मा, अमन राय आदि का विशेष योगदान रहा।