वाराणसी: अधिवक्ताओं ने शहीदों की याद मे निकाला मार्च | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
- 319 दीप जलाकर 319 वर्ष पुरानी शहादत को किया याद
वाराणसी। वीर बाल दिवस का अवसर पर अधिवक्ताओ ने शहीद ऊधम सिंह की प्रतिमा से राजेन्द्र प्रसाद घाट तक मार्च निकाला। उनके हाथों मे वीर बाबा जोरावार सिंह, वीर शहीद बाबा फतेह सिंह व गुरू गोविन्द सिंह महाराज के बङे बङे कट आउट थे। अधिवक्ताओं ने इस दौरान तिरंगा भी लहराया।
सोनाचंल फाउंडेशन के सचिव राजेश तिवारी व अधिवक्ता उत्थान समिति के ओर से आयोजित इस मार्च को बनारस बार के पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय नेतृत्व कर रहे थे। अधिवक्ताओं के इस मार्च में कैंट विधायक सौरभ श्रीवास्तव भी शामिल हुए।राजेन्द्र प्रसाद घाट पर कट आउट के सामने 319 दीप जलाकर 319 वर्ष पुरानी शहादत को याद किया गया। शहीदों की याद मे गंगाघाट पर आरती भी की गई। दीपदान व आरती करने वालो मे सेंट्रल बार के अध्यक्ष प्रभु नाथ पांडे, बनारस बार के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अवधेश सिंह, बनारस बार के पूर्व अध्यक्ष राजेश मिश्रा, पूर्व महामंत्री नित्यानन्द राय, विनोद पांडे, रणजीत राय, सुरेन्द्र पांडे, योगेश उपाध्याय अनुप चौबे, मनीष सिंह, पवन पाठक, अजय शर्मा, अजय वर्मा आदि अधिवक्ता रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |