दिल्ली में आग लगने से कश्मीरी गेट इलाके में 2 मंजिला इमारत ढही | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नयी दिल्ली। उत्तरी दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में दो मंजिला इमारत का एक हिस्सा आग लगने से ढह गया। इस इमारत में ऑटोमोबाइल के कलपुर्जे बनाने वाली एक इकाई भी थी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सोमवार रात हुई घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) के एक अधिकारी के अनुसार, विभाग को रात करीब नौ बजकर 25 मिनट पर कश्मीरी गेट इलाके के निकलसन रोड इलाके में एक ऑटो कलपुर्जे विनिर्माण इकाई से फोन आया और इमारत में आग लगने की सूचना दी गई। दमकल की कम से कम 10 गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और आग पर काबू पाने में लगभग आठ घंटे लग गए। डीएफएस अधिकारी ने बताया कि आग को बुझाने के बाद जगह को ठंडा करने के अभियान के दौरान इमारत का बड़ा हिस्सा ढह गया। पुलिस ने बताया कि आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |