आज का विपक्ष भारत और विश्व का | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
हर उस देश में जो लोकतांत्रिक देश हैं|वहाँ दो पक्षीय व्यवस्था लागू है|और सुचारु रूप चल रही है|पक्ष जो सरकार में है,जिससे शासन व्यवस्था गतिमान है|जिसके ऊपर देश और देशवासियों के रख रखाव की जिम्मेदारी है|विपक्ष जो सरकार की जन विरोधी देश विरोधी गतिविधियों का सदन में और सड़क पर विरोध करे|जन समस्याओं की आवाज बन सरकार तक पहुँचाये|सरकार को सदैव चौकन्ना रखे,जिससे सरकार में यह भय बना रहे कि मेरे किसी ऐसे कार्य का विपक्ष फायदा न उठा सके जो जन विरोधी या देश विरोधी हो|जिससे सत्ता विफक्ष में चली जाय|
पर आज का विपक्ष पूरी तरह विफल है|जन समस्याओं को वह सरकार तक ठीक से नहीं पहुँचा पा रहा|वह अपनी ही समस्या सरकार के सामने रख रहा है|और वही हल कराने के लिए संसद में हंगामा करके देश विरोधी जन विरोधी काम कर रहा है|संसद को न चलने देना यह देश विरोधी कृत्य है|जनोपयोगी देशोपयोगी बिलों पर चर्चा न होने देना यह जन विरोधी कृत्य है|और देशविरोधी भी|यदि कोई ऐसा बिल बिना चर्चा के सदन में पास हो गया जो जन विरोधी हो तो बताओ नुकसान किसका होगा!किसके चलते होगा|यह बात आज का विपक्ष क्यों नहीं सोंचता|विपक्ष का काम है सत्ता पक्ष का विरोध करना|मगर सत्ता पाने के लिए देश का विरोध करना कोई स्वीकार नहीं करेगा|लेकिन आज का विपक्ष वही कर रहा है जिससे देश विरोध की बू आती है|इसलिए विपक्ष कमजोर पड़ता जा रहा है|और सत्ता पक्ष और मजबूत होता जा रहा है|आज हमारे देश के विपक्ष के पास कई मुद्दे हैं|पर उन मुद्दों को छोड़कर बाकी अनर्गल मुद्दों को लेकर देश का नुकसान करवा रहे हैं|सरकार अपनी बात जनता तक आसॎनी इसीलिए पहुँचा पा रही है कि विपक्ष ही पहुँचाने में सहयोग कर दे रहा है बार बार|
अभी हाल ही में कुछ खुरापाती बद्दिमाग लोग संसद में घुस कर ताण्डव करना चाहे पर अपने मंसूबे में सफल नहीं हो पाये समय रहते धर दबोचे गये|किसी तरह के जान माल का नुकसान नहीं हुआ|उन दहशतगर्दों का संसद में हथियार के साथ घुस जाना ही सुरक्षा की सबसे बड़ी लापरवाही है|जिसकी जिम्दार ने जिम्मेदारी लेते हुए| आश्वस्थ किया कि आगे ऐसा न हो हम पूरा प्रयास करेंगे|और जिसके पास कोई सुदृढ़ सुझाव हो कृपया बतायें|बात यहीं खत्म हो जानी चाहिए|विपक्ष अच्छी तरह जान रहा है कि संसद की सुरक्षा पूरी तरह सभापति की होती है|उसमें सरकार का कोई रोल नहीं है|फिर भी उसी मुद्दे को लेकर संसद के काम को न होने देना विपक्ष की दिशाहीनता का परिचायक है|यह बात सरकार जनता तक पहुँचाने में पूरी तरह सफल रही,वही विपक्ष पूरी तरह विफल रहा|उस पर पूरा विफक्ष देश विरोधियों का महिमामंडन कर उन्हें हिरो बनाने पर तुला हुआ है|कोई बेरोगार बता रहा है तो कोई भगत सिंह बता रहा है|कोई कुछ कहके उनको बचाने की कोशिस कर रहा है|इसलिए जनता यह समझ रही है कि यह विपक्षियों का ही किया धरा हैस्टंट |इसीलिए ये सब एक स्वर में आतंक फैलाने वालों का समर्थन कर रहे हैं|देश की अस्मिता पर चोट करने वालों का समर्थन कर रहे हैं|इस तरह के कृत्य से आज का पूरा विपक्ष अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मार रहा है|आज का सत्ता पक्ष जब कल विपक्ष में था तो उसने यह गलती कभी नहीं की जो आज का विपक्ष कर रहा है|यह बात आज के विपक्ष को कल के विपक्ष से सीखना चाहिए|
हमारे देश भारत के विपक्ष और विदेश के विपक्ष में जो एक बहुत बड़ा अंतर है वो यह कि विदेश का विपक्ष जब देश की बात होती है तो सरकार के साथ खड़ा रहता है|जैसे इजराइल को देखिए|इजराइल का हारा हुआ पूर्व प्रधानमंत्री देश के साथ युद्ध के मैदान में हमास आतंकियों के साथ दो दो हाँथ कर रहा है|एक बार भी सत्ता का विरोध नहीं किया|ऐसे ही रसिया अमेरिका यूक्रेन किसी भी देश को ले लीजिए|जब देश की अस्मिता की बात होती है तो सभी देश के साथ अपनी सरकार के साथ खड़े मिलते हैं सिद्दत के साथ|वहीं हमारे भारत में आज का विपक्ष जब भी देश पर मुसीबत आती है कोई आतंकी हमला होता है जवान मारे जाते हैं तो ये देश विरोधी के साथ आंदोलनरत हो जाते हैं|आतंकियों को भटका बेरोजगार अशिक्षित नौजवान बता उनका रक्षण करते धरना प्रदर्शन करना शुरू कर देते हैं|
इजराइल ने जब हमास आतंकी संगठन को समाप्त करने के लिए हमास के कब्जे वाले गाजा पर हमला शुरू किया तो भारत सरकार ने यह कहते हुए समर्थन किया कि भारत हर तरह के आतंक के खिलाफ है और रहेगा|जो भी इनका सफाया करेगा भारत उसके साथ पूरी मजबूती के साथ खड़ा रहेगा|और हर सम्भव मदद करेगा|यही हाल यही बात अमेरिका ब्रिटेन जापान आदि देशों ने भी कहा|और देश के विपक्षियों ने सरकार का समर्थन किया|मगर हमारे देश का विपक्ष आतंकियों के समर्थन में धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया|और जनता में यह संदेश दे दिया कि हम आतंकियों के समर्थक हैं|हम आतंकियों को बचाने के लिए हर सम्भव प्रयास करते रहेंगे|यही अंतर हमें विदेशी लोगों से बहुत पीछे ढकेल रहा है|आज का हमारा विपक्ष सत्ता पाने के लिए इस कदर अन्हराया है कि देश के दुश्मनो से मदद माँगता फिर रहा है कि बर्तमान सरकार को उखाड़ फेकने में हमारी मदद करो|हमारी सरकार आयेगी तो पुन: आपका टैक्स माँफ कर देंगे|दो चार सौ हेक्टेयर जमीन तो बिना लिखा पढ़ी के चुपके से दे दूँगा|किसी को भनक तक नहीं लगने दूँगा|और आपके स्लीपर सेलों को हम यहाँ दूध मलाई खिला के पालेंगे|बस बर्तमान सरकार को गिराने में हमारी मदद करते रहिए|
आज भारत में कई समस्यायें हैं जैसे बेरोजगारी मँहगाई शिक्षा स्वास्थ्य सुरक्षा आदि|इन मुद्दो को विपक्ष या तो उठाता नहीं उठाता भी है तो बस खाना पूरी के लिए बस|जिस तरह से आज संसद सुरक्षा को लेकर हमलावर हुए क्या कभी उपरोक्त मुद्दों पर भी हमलावर हुए थे| जवाब है नहीं|तो बताइए जनता सिर्फ सरकार गिराने के लिए इनके साथ क्यों खड़ी हो|जब जनता के मुद्दे मजबूती के साथ नहीं उठायेंगे तो जनता इनके साथ क्यों आये| यह बात विपक्ष जितनी जल्दी समझ ले उसका कल्याण हो जायेगा|विपक्ष जिस दिन देश के साथ खड़ा दिखेगा|उस दिन से जनता भी विपक्ष के साथ खड़ी होना शुरू कर देगी|हमारे देश के विपक्ष को विदेशी विपक्ष से यह बात जरूर सीखना चाहिए|और आवश्यक भी है|
पं.जमदग्निपुरी|