कर्नाटक राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी, सर्च ऑपरेशन शुरू!| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बेंगलुरु। कर्नाटक से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है। एक अज्ञात ने फोन कॉल करके कर्नाटक राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी दी है। इस घटना के बाद पूरे राजभवन परिसर में हड़कंप मच गया है। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है। कर्नाटक राजभवन में रात करीब साढ़े 11 बजे धमकी भरा फोन आया। इसमें राजभवन को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। सिस्टम को अलर्ट कर दिया गया। पुलिस ने तुरंत तलाशी अभियान चलाया। फोन के एंगल के बारे में कुछ पता नहीं चला है। फोन कॉल के बाद बम निरोधक दस्ते को बुलाया गया। इसके बाद राजभवन इलाके में तलाशी शुरू कर दी गई है।
इस घटना से सुरक्षा व्यवस्था की धज्जियां उड़ती नजर आईं। सुरक्षा एजेंसियों ने राजभवन परिसर का निरीक्षण किया है। अभी तक उन्हें कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला है। हालांकि, एहतियात के तौर पर हर जगह सघन तलाशी चल रही है। फोन कॉल के स्रोत की भी जांच की जा रही है। फोन कॉल को ट्रेस करने की कोशिश की जा रही है। दिलचस्प बात यह है कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी को भी इस बारे में अलर्ट कॉल मिली थी। इसमें संदेश दिया गया था कि राजभवन में बम रखा गया है। इसके बाद एनआईए ने बेंगलुरु पुलिस को अलर्ट किया। इस संबंध में थाने में शिकायत दर्ज करायी गयी है।