श्री लाल बहादुर शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट पवई का वार्षिक खेलकूद महोत्सव संपन्न | #NayaSaveraNetwork

shri-lal-bahadur-shastri-memorial-trust-powais-annual-sports-festival-concludes nayasabera

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। आईआईटी पवई मुंबई स्थित श्री लालबहादुर शास्त्री मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा संचालित विद्यालयों श्रीमती शोभा देवी सिंह विद्यामंदिर, मुंबई पब्लिक हाईस्कूल एंड जूनियर कॉलेज आफ कॉमर्स , मुंबई पब्लिक हिंदी हाईस्कूल एवं मुंबई पब्लिक प्रायमरी स्कूल की वार्षिक खेलकूद स्पर्धा हीरानंदानी स्थित श्री गोपीनाथ मुंडे खेल मैदान में संपन्न हुई।

स्पर्धा का शुभारंभ संस्था सचिव एलबी सिंह ने आसमान में रंग बिरंगे गुब्बारे छोड़कर किया। संस्था के उपसचिव विवेक सिंह को मुख्य धावक ने मशाल सौंपी। संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों के विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट, फ्लैग डिमांस्ट्रेशन, लेजिम तथा आकर्षक ड्रिल से उपस्थित अतिथियों और पालकों का मन मोह लिया।

स्पर्धा में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त हुए विद्यार्थियों को संस्था सचिव एवं उपसचिव ने प्रशस्ति पत्र, मेडल तथा ट्राफी प्रदान किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में संस्था सदस्या प्राची ए सिंह, नीलू ए सिंह, संस्था द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षक शिक्षकेतर कर्मचारी, विद्यार्थियों के पालक तथा विद्यार्थियों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें