100 करोड़ के क्लब में शामिल हुए शाहरुख खान की फिल्म डंकी| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुंबई। फिल्म डंकी को दर्शकों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। डंकी ने चार दिनो में घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। वहीं फिल्म डंकी ने वर्ल्डवाइड 170 करोड़ का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म डंकी में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू, विक्की कौशल और बोमन ईरानी भी अहम किरदारों में है।
बॉलीवुड के किंग खान शाहरूख खान की फिल्म डंकी ने 100 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी फिल्म डंकी 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुयी थी। पठान और जवान के बाद डंकी इस साल की शाहरुख खान की तीसरी फिल्म है। 'डंकी' राजकुमार हिरानी और शाहरुख खान की साथ में पहली फिल्म है।
- लगातार चौथे दिन बॉक्स ऑफिस पर किंग खान का जादू
राजकुमार हिरानी के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने चौथ दिन 30.91 करोड़ की कमाई की है। फिल्म ने ओपनिंग डे पर कुछ खास कलेक्शन नहीं किया था। मगर वीकएंड इस फिल्म के लिए काफी अच्छा साबित हुआ है। ‘डंकी’अब 100 करोड़ी फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। शाहरुख खान की इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 105.84 हो गया है। ऐसे में उम्मीद है ये फिल्म 7 से 10 दिनों के अंदर अपना बजट वसूल लेगी। बात करें फिल्म के रिव्यू की तो क्रिटिक्स से लेकर फैंस तक से फिल्म को मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं जिसमें कुछ को फिल्म देखकर निराशा हाथ लगी है तो वहीं कुछ को डंकी बेहद पसंद आई है।
![]() |
Advt. |