प्रभास की सालार का दूसरा ट्रेलर हुआ रिलीज | #NayaSaveraNetwork

Second trailer of Prabhas's Salaar released. #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क

  • फिल्म में दिखेगी जिगरी दोस्तों की कट्टर दुश्मनी

मुंबई। अभिनेता प्रभास की फिल्म सालार पिछले कई दिनों से काफी चर्चा में है। दक्षिण भारतीय फिल्मों के सुपरस्टार प्रभास की आने वाली फिल्म 'सालार' का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है। प्रशांत नील के निर्देशन में बनी फिल्म सालार के ट्रेलर में प्रभास, जगपति बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन दमदार रोल में नजर आ रहे हैं। फिल्म सालार में प्रभास के अपोजिट श्रुति हासन नजर आने वाली हैं।

 फिल्म सालार की कहानी पर्शियन साम्राज्य के सुल्तान की है। पृथ्वीराज सुकुमारन फिल्म में सुलतान का किरदार निभा रहे हैं, जो एक विलेन है, वहीं उनके दोस्त जिगरी दोस्त के रोल में प्रभास हैं जो बाद में उनके दुश्मन बन जाते हैं। सालार का प्रोडक्शन होम्बले फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। फिल्म सालार 22 दिसंबर को हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ भाषा में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

चूंकि शाहरुख खान की बहुचर्चित डंकी और प्रभास की सालार एक के बाद एक रिलीज हो रही हैं, इसलिए फिल्म प्रेमी इस बात पर ध्यान दे रहे हैं कि दोनों अभिनेताओं के बीच लड़ाई में कौन जीतेगा। फिल्म की रिलीज में कुछ ही दिन बचे हैं और को टक्कर देने के लिए सालार के निर्माताओं ने दूसरा ट्रेलर जारी कर दिया है। सालार का पहला ट्रेलर कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था। 

इस ट्रेलर को दर्शकों से शानदार रिस्पॉन्स मिलने के बाद अब एक नया ट्रेलर दर्शकों के सामने आया है। इस दूसरे ट्रेलर की बात करें तो 2.54 मिनट लंबा यह ट्रेलर प्रभास और पृथ्वीराज के एक्शन से भरपूर है। फिल्म में फारसी साम्राज्य के सुल्तान की कहानी दिखाई गई है। फ़ारसी साम्राज्य का सुल्तान अपने जीवन में चाहे कितनी भी मुसीबतें क्यों न आए, केवल एक ही मित्र से कहता था। वह हर काम अपने मित्र सुल्तान की इच्छानुसार पूरा करता था। लेकिन, कहानी में तब नया मोड़ आता है जब यह दोस्त सुल्तान का आदेश सुनना बंद कर देता है। इस सुल्तान का किरदार अभिनेता पृथ्वीराज सुकुमारन निभा रहे हैं। जो मूल कहानी का खलनायक है। साथ ही प्रभास उनके करीबी दोस्त की भूमिका में नजर आएंगे। इस ट्रेलर से साफ है कि यह कहानी दो दोस्तों की गहरी दोस्ती और सत्ता के लिए संघर्ष की है। 


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ