जौनपुर: लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव चुने गये रवि गिरी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: लोजपा के प्रदेश संगठन सचिव चुने गये रवि गिरी | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुफ्तीगंज। राम विलास पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी का शनिवार को विस्तार किया गया। स्थानीय तहसील क्षेत्र के मटियारी गांव निवासी रविकांत गिरी को पार्टी के युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश संगठन सचिव मनोनीत किया गया। स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के नाउपुर गांव में हुई बैठक में पार्टी के प्रदेश प्रधान महासचिव रवि कुमार पासवान ने स्वयं रवि गिरी को मनोनयन पत्र सौंपा।

इस मौके पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य प्रदीप पासवान, प्रदेश सचिव अजय पासवान सहित अनेक मौजूद रहे। विकांत गिरी को युवा प्रकोष्ठ का प्रदेश संगठन सचिव बनाये जाने से समर्थकों में खुशी है। कोमल शुक्ला,प्रेम प्रकाश उपाध्याय आदि ने बताया कि रवि के मनोनयन से प्रदेश और जिले में भारी संख्या में युवा पार्टी से जुड़ेंगे और पार्टी मजबूत होगी। कार्यक्रम में श्रीप्रकाश उपाध्याय,विजय प्रकाश उपाध्याय,प्रेमनाथ उपाध्याय,अंशुमान उपाध्याय, नवीन सिंह,गौरव सिंह आदि शामिल रहे।


*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें