अयोध्या से आये अक्षत कलशों की निकाली शोभायात्रा| #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अजमेर। राजस्थान के अजमेर में सोमवार को अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिये अयोध्या से आये अक्षत कलशों की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली गई। शहर के महावीर सर्किल सुभाष उद्यान से सैंकडों लोगों ने धार्मिक माहौल में कलशों को सिर पर धारण कर भ्रमण किया और अयोध्या में श्री राम मंदिर के लिये जयघोष कर जनता का आह्वान किया। इन अक्षत कलशों को शहर के विभिन्न मंदिरों में रखवाया जायेगा।
![]() |
Advt. |