प्रयागराज: दूरसंचार उपभोक्ताओं को किया जागरूक | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। भारतीय दूर संचार विनियामक प्राधिकरण (ट्राई) के क्षेत्रीय कार्यालय की ओर से बुधवार को अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईआरटी) में दूरसंचार उपभोक्ताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से उपभोक्ता संपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विनोद गुप्ता, एडवाइजर ट्राई भोपाल ने बताया कि मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एमएनपी), टॉवर विकिरण का डर, 5जी की मूल जानकारी, धोखाधड़ी वाली अंतरराष्ट्रीय कॉल, साइबर सुरक्षा, टॉवर धोखाधड़ी आदि के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।
बताया कि ट्राई की ओर से सुरक्षा के लिए बनाए नियमों का सभी ऑपरेटर द्वारा पालन किया जाना अनिवार्य है। जैसे कि छह महीने के भीतर प्लान नहीं बदल सकते है। किसी भी समय टैरिफ कम कर सकते हैं। ग्राहक किसी भी समय किसी भी टैरिफ प्लान में माइग्रेट करने के लिए स्वतंत्र हैं। विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक प्रयागराज व्यवसायिक क्षेत्र रमेश प्रसाद ने बताया कि सरकारी दूरसंचार कंपनी होने की वजह से ट्राई के सभी दिशा निर्देशों का पूर्णतया पालन करती है। ज्वाइंट डाइरेक्टर (ट्राई) मनीष राजपूत ने धन्यवाद ज्ञापित किया। संस्थान के निदेशक विमल मिश्रा, जन संपर्क अधिकारी सेल्स आशीष कुमार गुप्ता, उपमंडल अभियंता रविन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |