प्रयागराज: कैंडल लाइट सर्विस में किया प्रभु का गुणगान | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। म्योर रोड स्थित इलाहाबाद बाइबिल सेमिनरी में कैंडल लाइट सर्विस के दौरान प्रभु यीशु मसीह के जन्म उत्सव से जुड़े गीतों को गाया गया। कैंडल लाइट सर्विस में डॉयोसिस ऑफ लखनऊ के बिशप रेव्ह मॉरिस एडगर दान भी शामिल हुए। रेव्ह परवेज सेथना ने सभी का स्वागत किया। रेव्ह डॉ. तपस घोष ने बिशप को शॉल भेंटकर सम्मानित किया।
इसके बाद इलाहाबाद बाइबल सेमिनरी के छात्रों और कलीसिया ने प्रभु यीशु मसीह के गुणगान वाले गीतों की प्रस्तुति दी। बिशप ने प्रभु यीशु जन्म से सम्बंधित प्रकाश का वर्णन किया और सभी को पवित्र रहने के लिए आशीष दिया। अशोक कुमार विल्सन के मुताबिक, प्रभु के संदेश का प्रसारण किया गया। रेव्ह प्रवीण मैसी, रेव्ह मिरीदुला एस डिकोस्टा, उदित सोना, अमिताभ, अनीता मसीह, शीबा विल्सन, जगधारी मसीह, रीटा बीरिस्को, आशीष विल्सन, अभिषेक विल्सन, शम्मी कंटिग, राकेश सैमसन, जैनेट, राना नूर आलम आदि मौजूद रहे।
![]() |
Advt. |