प्रयागराज: गांधी दर्शन पर आयोजित शिविर का समापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। हर्षवर्धन बौद्ध विहार, अरैल नैनी में अहिंसा विषय पर तीन दिवसीय युवा शिविर का समापन मंगलवार को हुआ। उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल एवं बौद्ध कम्यून इंटरनेशनल के तत्वावधान में शिविर लगा। संयोजक सत्येंद्र सिंह ने बताया कि इसमें सात सत्रों में गांधी दर्शन, बौद्ध दर्शन, ग्राम स्वराज, योग प्राणायाम, चरखा आदि विषयों पर चर्चा हुई। प्रातः सत्र में योग, विपश्यना और ध्यान आदि का प्रशिक्षण दिया गया। विभिन्न सत्रों में प्रो. विमल कुमार, उत्तर प्रदेश सर्वोदय मंडल के अध्यक्ष राम धीरज, साहित्यकार विजय चितौरी, बौद्ध कम्यून के निदेशक जीएस शाक्य तथा चंद्रशेखर प्राण व डॉ. सरिता शुक्ला ने संबोधित किया। समापन सत्र में संतोष गोविंदी ने गांधीवादी मूल्यों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया। इस दौरान विनोद विक्रम ,शंकर लाल मजूर,राम निहोर पाल, शोभा साहू,चंद्र प्रकाश, अनिल आदि मौजूद रहे।