प्रयागराज: स्वास्थ्य शिविर में 76 मरीजों की हुई जांच | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रयागराज। अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, मैक्स अस्पताल और इनरव्हील क्लब ऑफ ईस्ट की ओर से गुरुवार को पन्नालाल रोड सुपर स्पेशलिटी क्लीनिक में स्वास्थ्य शिविर लगा। उद्घाटन मुख्य अतिथि प्रधान आयकर आयुक्त डॉ. शिखा दरबारी ने फीता काटकर किया। मेडिकल कॉलेज के नेफ्रोलॉजी विभाग के असि. प्रोफेसर डॉ. संतोष कुमार मौर्य और नई दिल्ली के न्यूरो स्पाइन सर्जरी के डॉ. वीरेन्द्र कुमार ने 76 मरीजों की जांच कर दवाइयां दीं। डॉ. संतोष ने बताया कि एसआरएन अस्पताल में किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा शुरू होने वाली है, इससे मरीजों को दूसरे शहर में नहीं जाना पड़ेगा। विशिष्ट अतिथि क्लब की अध्यक्ष सुषमा अग्रवाल रहीं। संयोजन व्यापार मंडल के अध्यक्ष लालू मित्तल ने किया। रत्ना जायसवाल, विपिन गुप्ता, राजेन्द्र केसरवानी, रमन गुप्ता, पवन श्रीवास्तव, पावस जायसवाल, रजनीश चतुर्वेदी मौजूद रहीं।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |