जौनपुर: पांच गैर जमानती वारंटी गिरफ्तार | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मीरगंज जौनपुर। क्षेत्र के करियांव, गोधना, कसेरवा से गैर जमानती के पांच वारंटियों के अभियुक्त को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय भेज दिया। वारंटी के आरोपी जयप्रसाद शुक्ला पुत्र यज्ञनरायण निवासी दरापुर करियाव,संतोष पुत्र शिवशंकर निवासी गोधना, रामसागर पुत्र हरिपाल सिंह निवासी कसेरवा,जयप्रकाश पाण्डेय पुत्र शारदा पाण्डेय निवासी कसेरवा व करिमऊ पुत्र हरिपाल ग्राम कसेरवा थाना मीरगंज एक मामले में जमानत के बाद कोर्ट में अनुपस्थित चल रहे थे। जिन्हें मीरगंज पुलिस द्वारा अभियुक्त के घर दबिश देकर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली टीम में नरेन्द्र नाथ मिश्र, ऋषिदेव यादव सहित अन्य पुलिस जवान रहे। इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष मीरगंज दीपेंद्र सिंह ने बताया की पकड़े गए वारंटियों को कानूनी कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित न्यायालय भेज दिया गया। आये दिन मीरगंज पुलिस द्वारा कानूनी कार्यवाही से अपराधी प्रवृत्ति के लोगो में हड़कम्प मचा है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |