जौनपुर: अभिभावक परामर्श संगोष्ठी का हुआ आयोजन | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

महराजगंज जौनपुर। स्थानीय बीआरसी में दिव्यांग बच्चों के अभिभावक परामर्श संगोष्ठी का अयोजन हुआ। जहां खण्ड शिक्षा अधिकारी अरविंद पाण्डेय ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। संचालन विशेष शिक्षक प्रमोद सैनी ने किया। बीआरसी सुजानगंज से आए रिसोर्स परामशर््ा के रु प में विशेष शिक्षक अमर बहादुर पटेल ने सरकार द्वारा दिव्यांग बच्चों को दी जा रही सुविधाओं के विषय में बताया। साथ ही कहा कि दिव्यांग बच्चों को स्टाइपेंड में 2 हजार, स्कर्ट में 6 हजार हजार रु पया साल आता है। हर साल कैम्प लगाकर नि:शुल्क उपकरण वितरण किया जाता है। मेडिकल एसिसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाता है जिसमें दिव्यांग बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया जाता है। खण्ड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि इस विकास खण्ड में 3 विशेष शिक्षक इन दिव्यांग बच्चों को देखने के लिए नियुक्त किए गए हैं। साथ ही जो भी जानकारी चाहिए, इनसे सम्पर्क करें। इसी क्रम में तीनों विशेष शिक्षक का मोबाइल नम्बर सभी अभिभावक को दिया गया। इस अवसर पर विशेष शिक्षक प्रियंक द्विवेदी, भानु प्रकाश सिंह, शिक्षक संकुल, राजेन्द्र यादव, सुनील सिंह, अशोक यादव, समस्त शिक्षक संकुल, एआरपी सत्य नारायण, बीआरसी स्टॉप अवनीश उपाध्याय, आलोक सिंह, सरफराज, पंकज चौहान, शोभनाथ गुप्ता, नरेन्द्र पटेल सहित तमाम दिव्यांग बच्चों एवं उनके अभिभावक उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन

*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें