जौनपुर: ठाकुर बाड़ी संस्था ने क्षय रोगियों में बांटे पोषण किट | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बद्लापुर जौनपुर। प्रधानमंत्री टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत कार्य करने वाली एंव टीवी रोगियों के लिए निरन्तर कार्यरत समामाजिक संस्था ठाकुर वाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा गौरी शंकर मंदिर सिंगरामऊ में मंगलवार को संस्था द्वारा गोद लिए गए 104 टीवी रोगियों को न्यूट्रीशनल किट का वितरण किया गया। संस्था प्रमुख डॉक्टर अंजू सिंह ने बताया की जुलाई माह में संस्था द्वारा गोद लिए गए सभी 104 टीवी रोगियों में 90‡ की दवा खत्म हो गई है और वह पूर्णतया स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं। बिहार में भी टीवी रोगियों को निरंतर पोषाहार दिया जा रहा है। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉक्टर लक्ष्मी सिंह सीएमओ ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन कर किया। उन्होंने सभी टीवी रोगियों को स्वस्थ होने के लिए शुभकामना दी। हम होंगे कामयाब और टीवी हारेगा देश जीतेगा जैसे स्लोगन गाकर सभी का मनोबल भी बढ़ाया,उन्होंने संस्था प्रमुख को टीवी मरीजों के लिए किया जा रहे कार्यों के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में तरु ण कुमार कविता गुप्ता डॉक्टर मुन्ना पांडे रमाशंकर बिंद अनिल शर्मा संस्था की कार्यकर्ता सहित सभी टीवी रोगी उपस्थित रहे।