जौनपुर: दिव्यांगों को मंत्री ने बांटे उपकरण | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
मुुफ्तीगंज जौनपुर। स्थानीय ब्लॉक परिसर में आयोजित दिव्यांग्जन उपकरण वितरण शिविर में मुख्य अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्य मंत्री गिरीश् चंद्र यादव ने 60 ट्राई साइकिल और 71 कृतिम हाथ पैर उपकरण वितरित करते हुए कहा कि सरकार की मंशा है की सरकारी योजनाओं का लाभ सभी पात्रों तक पहुंचे। जो भी दिब्यांग उपकरण के लिए अपना आवेदन ऑन लाइन करेगा उसको वह उपकरण अवश्य मिलेगा। शिविर में बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं की गोद भराई और बच्चों का अन्नप्राशन मंत्री के हाथों कराया गया। वही स्वास्थ्य विभाग द्वारा कैंप लगाकर लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए आवेदन लिया गया। इस अवसर पर दिब्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला प्रमुख उषा देवी अजय कुमार सिंह अनूप दीक्षित रंजित सिंह आलोक सिंह आलोक मिश्रा अनंत पांडेय राम सरन सरोज ,प्रधान परौवा, प्रवीण पाठक हरिओम सहाय सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। संचालन चंद्रशेखर गुप्ता ने किया।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |