जौनपुर: खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता सम्पन्न | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुइथाकला जौनपुर। युवा कल्याण विभाग द्वारा मंगलवार को क्षेत्र के सारीजहांगीर पट्टी गांव में खण्ड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बालक बालिकाओं ने अपनी प्रतिभा के द्वारा लोगों को अपना लोहा मनवा दिया। एथलेटिक्स में जहां बालक वर्ग से 100मीटर में जूनियर शुभम विश्वकर्मा, सीनियर सोनू 200मीटर जूनियर में यश और 800मीटर सोनू प्रथम रहे वहीं जूनियर बालिका वर्ग में 100मीटर में नैना, 200मीटर में अनुष्का और 400मीटर में सेजल पाण्डेय अव्वल रही जबकि 200मीटर दौड़ में आंचल, सोमैया दूसरे स्थान पर तथा महक और गुडि़या पाल तीसरे स्थान पर रही। प्रतियोगिता का शुभारंभ 100मीटर की दौड़ से जेई एम आई राम नगीना शर्मा द्वारा फीता काटकर किया गया। तत्पश्चात क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास वर्मा द्वारा आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण और बैच लगाकर स्वागत किया गया। अन्त में जिला व्यायाम प्रशिक्षक मनोज कुमार यादव व आगन्तुकों के द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतियोगिता विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया।साथ ही प्राथमिक विद्यालय व शांति निकेतन पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापकगण सुनील कुमार व महेश दूबे के अलावा शिक्षकों को भी सम्मानित किया गया। इस दौरान ग्राम प्रधान राम सकल वर्मा व प्रतियोगिता को सफल बनाने में पीआरडी दल के आन्नद यादव, श्रीशचन्द समेत अन्य लोग लगे रहे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |