जौनपुर: ट्रक की चपेट में आकर चाचा की मौत भतीजा घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। कैराडीह गांव के मोड़ के पास शाहगंज वाया प्रयागराज राजमार्ग पर गुरूवार को बाइक सवार चाचा भतीजे ट्रक की चपेट में आ गए। घटनास्थल पर ही चाचा की मौत हो गई। जबकि भतीजा गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसे उपचार के लिए सीएचसी लाया गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया है। प्रतापगढ़ जिले के पट्टी गोविंदपुर गांव निवासी 31 वर्षीय शिवकुमार तिवारी पुत्र रामबली बाइक पर अपने भतीजे दिव्यांशु तिवारी को लेकर शाहगंज जा रहा था। थाने से लगभग पांच सौ मीटर आगे उक्त गांव के मोड़ के पास सड़क के बायें तरफ पटरी पर झाड़ झंखाल के लटके हुए हैं।जिसे देख शिवकुमार ने बाइक का ब्रोक दबा दिया। बरसात के चलते भीगी सड़क पर बाइक असंतुलित हो गई। तभी पीछे से आ रहे ट्रक से उन्हें धक्का लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल भेजवाया। प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह ने बताया कि शव को लेकर उनके स्वजनों को घटना से अवगत करा दिया गया है।