नया सवेरा नेटवर्क
बक्शा जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के बेलहटा गांव में गुरु वार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत कैम्प लगाकर भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे योजनाओं की जानकारी दी गयी। खंड विकास अधिकारी रतन सिंह ने आवास एवं शौचालय लाभार्थियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि भाजपा के मंडल महामंत्री सूर्यप्रकाश चौबे, मण्डल उपाध्यक्ष ओमप्रकाश सिंह, जयप्रकाश गुप्ता, शक्ति केंद्र संयोजक जनार्दन गौड़ द्वारा स्वच्छता अभियान के तहत सफाई किया गया। सीएचसी अधीक्षक डॉ. जी के सिंह द्वारा लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड भी वितरण किया गया। इस दौरान एडीओ पंचायत रजनीश पाण्डेय, एडीओ कृषि अनुराग सिंह, सचिव महेश तिवारी, प्रियंका यादव, दिलीप सरोज, अ·ानी सिंह, धर्मेंद्र पटेल, सर्वेश यादव, नितेश यादव सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहें। ग्राम प्रधान साहबलाल यादव ने सभी के प्रति आभार तो केशरी प्रसाद द्वारा संचालन किया गया।
Advt. |
0 टिप्पणियाँ