जौनपुर: पशु तस्करों ने पशुपालक को पीटकर किया घायल | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
भैंस चोरी के दौरान शोर मचाने पर किया हमला
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के घनश्यामपुर पुलिस चौकी के अन्तर्गत आने वाले बड़ेरी गांव में सोमवार की रात्रि अज्ञात पिकअप वाहन सवार चोरों ने पशुपालक को मार पीट कर घायल कर दिया। पीडि़त ने घटना की सूचना डायल 112 पुलिस को दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ेरी गांव निवासी छोटेलाल यादव पुत्र प्रभुनाथ यादव का आरोप है कि रात्रि में वह अपने निजी पशुशाला में पशुओं को बांधकर सो रहे थे। इस बीच सात-आठ की संख्या में पहुंचे चोरों ने उनकी भैंस को खोल कर ले जाने लगे। इसी बीच अन्य पशु बोलने लगे वही पशु स्वामी की नींद खुल गई। वह शोर करतें हुए पशु के पास अंधेरे में पहुंचे तो चोरों ने उनपर लाठी डंडे से हमला कर भैंस को छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाते हुए फरार हो गए। उधर शोर सुनकर परिजन तथा गांव के लोग मौके पर पहुंचे। फिर घटना की सूचना पर पहुची डायल112 पुलिस काफी खोजबीन किया किन्तु चोरों का कुछ पता नहीं चल सका। पीडि़त का आरोप है कि एक सप्ताह पूर्व में भी चोरों ने पशु चोरी की घटना को अंजाम देने की कोशिश किया किन्तु पशु पालक के जाग जाने से वह चोरी करने में असफल रहे।