जौनपुर: मतदाताओं को जोड़ने के साथ—साथ मृतक वोटरों को करें विलोपित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। ब्लॉक मुख्यालय के सभागार में बुधवार को उपजिलाधिकारी शाहगंज शैलेन्द्र कुमार की मौजूदगी में मतदाता सूची में नाम बढ़ाने और मृतकों को विलोपित करने को लेकर बैठक की गई। एसडीएम ने कहा कि 18 वर्ष पूर्ण कर लेने वाले सभी युवक और युवतियां का नाम सूची में अवश्य सामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा गांवों में ऐसे भी मतदाता होंगे जो अधिक उम्र होने के बाद भी सूची में नाम नहीं दर्ज है। उन्हें चिन्हित कर नाम सामिल करें। उन्होंने कहा कि मृतक मतदाताओं के घर घर जाकर जांच पड़ताल करके उनका नाम विलोपित करें। इस महत्वपूर्ण कार्य में लापरवाही बरतने की शिकायत मिली तो जिम्मेदार बिएलओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी। इस मौके पर बीडीओ गौरवेंद्र सिंह, सीडीपीओ सुरेश यादव, संजीव गुप्ता, अखिलेश वर्मा, संदीप यादव,दीपक यादव, स्वदेश यादव,सिम्मी सिंह आदि मौजूद रहीं।