जौनपुर: प्रधान सहित तीन घरों को चोरों ने बनाया निशाना | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चकमाहनपुर गांव में हुई चोरी
जौनपुर। लाइनबाजार थाना क्षेत्र के चकमाहनपुर गांव में रविवार की रात चोरों ने प्रधान सहित तीन घरों को जमकर खंगाला। परिजनों की माने तो चोरों ने तीनों घरों से नगदी सहित लगभग सात लाख के आभूषण चुरा ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पर जुट गई। गांव निवासी उमानाथ यादव जिनकी पत्नी सीमा यादव गांव की प्रधान है। रविवार की रात परिजन घर में सो रहे थे। सुबह नीद खुली तो देखा अन्य कमरों में सामान बिखरा हुआ है। परिजनो ने बताया कि आलमारी में रखा लगभग चार लाख के आभूषण व दस हजार नगदी गायब था। देखा तो मकान की खिड़की का दरवाजा तोड़कर चोर अंदर घुसें थे। चोरों ने बगल के ही रामचंद्र यादव व विजय शंकर यादव के घर से भी नगदी सहित लगभग डेढ़ लाख के गहने चोरी होने की बात कही। ग्रामीणों ने बताया कि चोरों ने गांव के ही छेदी लाल के घर पर चोरी करने का प्रयास किया था पर वहा असफल रहे। सोमवार की सुबह कुछ सामान कमरों व छतों पर बिखरा मिला। पुलिस मामले की जांच कर रही है।