जौनपुर: संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
अरहर के खेत मे पड़ा मिला शव
बरसठी जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के चतुर्भुजपुर निकुम्भपुर गांव में संदिग्ध परिस्थितियों में एक नवविवाहिता की मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। सोमवार की अलसुबह घर से कुछ दूर पर अरहर के खेत मे शव पाए जाने से सनसनी फैल गई। लाश के बगल जहरीले पदार्थ का पैकेट पुलिस ने बरामद किया है। घटनास्थल का निरीक्षण करने के प्रतीत हो रहा था कि, महिला उल्टी की थी। आशंका जताई जा रही है जहरीला पदार्थ खाने से महिला की मौत हुई है। उक्त गांव निवासी सौरभ सिंह की 22 वर्षीय पत्नी पूजा सिंह रात में भोजन के बाद अपने कमरे में सोने चली गई। पति दूसरे कमरे में परिजनों के साथ सोने चला गया। सुबह जब पूजा घर मे नही मिली तो परिजनों ने खोजबीन शुरू कर दी। घर से कुछ ही दूरी पर एक खेत मे उसकी मोबाइल मिली। जबकि बगल के ही अरहर के खेत मे उसकी लाश पाई गई। उसकी लाश के पास ही सल्फास की पैकेट का रैपर मिला। घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंच गई। सौरभ तीन भाइयों में सबसे बड़ा है और पिछले वर्ष सुरेरी थाना के राईपुर गाँव के बचऊ सिंह के पुत्री के साथ उसकी शादी हुई थी। सौरभ एक दुर्घटना के कारण एक पैर से दिव्यांग है। प्लास्टिक के कृतिम पैर के सहारे किसी तरह चलते है। घटना की खबर लगते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंच गए। सूचना पर सीओ चोब सिंह सहित बरसठी पुलिस महिला के मौत के कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन में जुटी रही। मौके पर फोरेंसिक टीम ने भी जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किया है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।