जौनपुर: फात्मा ज़हरा ने अल्लाह की तौहिद की पेश किये सबूत:इमाम हैदर | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नासिरिया मदरसे में तीन दिवसीय मजलिसे फातमी मेंं जुटे अज़ादार
जौनपुर। मौलाना सैय्यद इमाम हैदर ज़ैदी ने जामिया इमानिया नासिरया मदरसे में हो रही तीन रोज़ा मजालिस को खेताब करते हुए कहा कि बीबी फात्मा ज़हरा ने अपने हक़ को हासिल करने के लिए जो ख़्ाुत्बा दरबार में दिया था उसमें उन्होंने अल्लाह की तौहिद का जि़क्र करके मुसलमानों को अल्लाह की इबादत करने और हक़ को पहचानने की तालीम दी। गौरतलब है कि पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा की इकलौती बेटी जनाबे फात्मा ज़हरा की शहादत 3 जमादुस्सानी की मुनासिबत से मजलिसों का सिलसिला मदरेस में चल रहा है। पहले दिन मजलिस को मौलाना सैय्यद ज़फ़र अली रिज़वी अम्बेडकर नगर, मौलाना सैयद नदीम रज़ा ज़ैदी अयोध्या, मौलाना सैय्यद अशरफ अली ग़रवी लखनऊ, मौलाना मुशीर अब्बास खां सुल्तानपुर ने ख़्िाताब किया। आयतुल्ला उल उज़्मा सैययद अली सिस्तानी के वकील हुज्जत उल इस्लाम मौलाना सैय्यद अशरफ अली ग़रवी ने क़ुरान की आयतों के हवाले से ये पैग़ाम दिया कि मुसलमान अल्लाह की रस्सी को मजबूती से थामे रहे आपस में एकतेलाफ न करें। एकता ही है जो समाज को बुलन्दी अता कर सकती है।
सभी मजालिसों में ज़ाकेरीन ने हज़रत फात्मा (स.अ) की सीरत ब्यान की और उनके ऊपर ढहाए गये जुल्मों को बयान किया जिसे सुनकर लोगों की आंखे छलक उठीं। दूसरे रोज़ की मजलिसों में मौलाना सैय्यद सज्जाद हुसैन रिज़वी पटना, मौलाना शब्बीर आग़ा हैदराबाद, मौलाना सैय्यद तहक़ीक़ हुसैन रिज़वी भावनगर,मौलाना सैय्यद क़मर हसनैन रिज़वी ईरानी कल्चरल हाऊस नई दिल्ली ने खेताब किया। संचालन मौलाना सैयद आबिद रिजवी मोहम्मदाबादी व आकिब बरसवी ने किया। आभार आयोजक नासिरिया अरबी कॉलेज के प्राचार्य मौलाना महफूजुल हसन खां ने प्रकट किया। गौराबादशाहपुर संवाददाता के अनुसार कस्बा के बमैला मोहल्ले में सैयद तौकीर हसन के इमामबाड़े में मजलिसे अजा ए फातमा का तीन दिवसीय आयोजन का समापन रविवार को हुआ। मजलिस के समापन पर अकीदतमंदों ने कैंडल मार्च भी निकाला। पहली मजलिस मौलाना सैयद अब्बास रजा आब्दी, दूसरी मजलिस मौलाना सैयद अली अब्बास हायरी और तीसरी मजलिस मौलाना मोहम्मद रजा खान ने खेताब फरमाया। इस अवसर पर मेहदी हसन, सैयद हसन, तनवीर हसन, तसवीर हसन, सगीर हसन, रजा मेहदी, परवेज, शमशाद, हामिद हसन, गालिब, अब्बास आदि लोग उपस्थित रहे।