जौनपुर: चोरों ने तीन घरों के सदस्यों को बंधक बनाकर की चोरी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगा पाने में विफल
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र में आए दिन हो रही चोरी की घटनाओं से लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। वहीं हौसला बुलंद चोर पुलिस को धता बताते हुए ताबड़तोड़ चोरी की घटनाओं को अंजाम देकर पुलिस को खुलेआम चुनौती दे रहे हैं। जहां पुलिस चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में नाकाम शाबित हो रही है। बदलापुर कोतवाली क्षेत्र के तीन अलग-अलग गांव के दो घरों में चोरों ने घर के कुछ सदस्यों को बंधक बनाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया,वहीं विरोध करने पर र्इंट-पत्थर चलाकर एक मकान स्वामी को घायल भी कर दिया जिसका इलाज बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे करवाया गया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पट्टीदयाल गाँव निवासी दीपक रजक का आरोप है कि सोमवार की रात्रि वह परिवार के साथ अपने घर में सो रहे थे,जहां अज्ञात चोरों ने उनके कमरे का दरवाजा बाहर से बंद कर उसे रस्सी से बांध दिया और बगल दूसरे कमरे का ताला तोड़कर घर से पेटी निकालकर कुछ दूर ले गए और उसे तोड़ने लगे जिसकी आवाज सुनकर वहां पहुंचे पीडि़त के चाचा अखिलेश रजक पर चोरों ने ईट-पत्थर से मार पीट कर घायल करते हुए पेटी में रक्खे करीब 15 हजार नकदी व कुछ कागजात लेकर फरार हो गए। फिलहाल घायल का इलाज बदलापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में करवाया गया। इसी क्रम में उदपुर घाटमपुर गाँव निवासी रोहित सिंह का आरोप है कि वह भी परिवार के साथ घर के कमरे में सो रहे थे उनका छोटा लड़का दूध पीने के लिए रोने लगा तो उनकी पत्नी उठ कर दरवाजा खोलने लगी तो दरवाजा बाहर से बंद था फिर उन्होंने अपने पति को बताई उनके पति रोहित ने अपने पिता को फोन कर दरवाजा खोलने को कहे तो पता चला कि उनका भी दरवाजा बाहर से बंद है जब-तक रोहित अपने पड़ोसियों को फोन कर बुलाए तब-तक अज्ञात चोरों ने दूसरे कमरे का ताला तोड़कर करीब 8 हजार रु पये नकदी सहित लाखों रु पए के जेवरात चोरी कर चोर फरार हो गए। इसी क्रम में कोतवाली क्षेत्र के बरौली वार्ड नंबर 3 निवासी व संग्राम बालिका इंटर कॉलेज की अध्यापिका प्रेम कुमारी यादव का आरोप है कि उनके घर में शादी पड़ी थी वह एक लाख पच्चीस हजार रु पये इकठ्ठा कर बेड के गद्दा के नीचे रक्खी थी जहां अज्ञात चोरों ने घर का ताला काटकर घर में घुसे और सवा लाख रु पये नकदी तथा इनवर्टर की बैटरी चोरी कर लिए। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी है। वही पीडि़तों का यह भी आरोप है कि उन्होंने सभी घटना की सूचना रात्रि में ही डायल 112 पुलिस तथा कोतवाली पुलिस को दिए मौके पर पहंुचीं पुलिस ने आ·ाासन दिया कि आप हमारे सम्पर्क में बने रहिए जो भी मामला होगा हम हल करेगें कोई तहरीर मत दीजिए।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |