नया सवेरा नेटवर्क
केराकत जौनपुर। तहसीलदार मूसाराम व नायब तहसीलदार वीरेंद्र कुमार यादव व केराकत नगर क्षेत्र के लेखपाल राजेश कुमार के साथ गुरु वार की रात नगर के विभिन्न चौराहों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केराकत परिसर व रैन बसेरा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान तहसील के उक्त द्वय अधिकारियों ने अलाव जलने की स्थिति व रैन बसेरा में व्यवस्थाओं की भी स्थिति का जायजा लिया तथा एक दो स्थानों पर अलाव न जलता देख मातहतों को तत्काल अलाव की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश भी दिया। उपजिलाधिकारी नेहा मिश्रा ने बताया कि जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के निर्देशन में तहसील में लेखपालों द्वारा एक हजार जरूरतमंदों को कंबल का वितरण कराया जा चुका है।
0 टिप्पणियाँ