जौनपुर: बाइक चोरों के आतंक से लोगों की बढ़ी मुश्किलें | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
आये दिन चोरी की घटना को चोर दे रहे अंजाम
जलालपुर जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र में इन दिनों बाइक चोर गिरोह की सक्रियता ने लोगों की परेशानियां बढ़ा दी है। आये दिन होने वाली चोरी की वारदात ने पुलिस की रात्रि गश्त की पोल खुलकर सामने आ रही है। क्षेत्र में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोर गिरोह ने आतंक मचा रखा है। बाइक चोर गिरोह रोजाना बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहें है। कई बाइक चोरी की वारदातें सीसीटीवी कैमरों में कैद भी है उसके बाद भी पुलिस के हाथ चोरों तक नहीं पहुंच पाते। बाइक चोर गिरोह की सक्रियता के चलते वाहन मालिकों को हर माह लाखों रु पये का चूना लग रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से सक्रिय बाइक चोर गिरोह के सदस्य ताबड़तोड़ तरीके से बाइकें चोरी कर रहे हैं। अभी हाल में ही बीते 9 दिसंबर को क्षेत्र के नेवादा गांव में शादी समारोह में शामिल होने आए एक युवक की बाइक को बाइक चोर गिरोहों उठा ले गए पीडि़त का मुकदमा लिखने की जगह पुलिस ने उसे थाने से डांट कर भगा दिया। जिसके बाद पीडि़त के परिजनों ने मुख्यमंत्री से न्याय की गुहार लगाई है।