नया सवेरा नेटवर्क
दो दिन पूर्व हुई थी शादी,मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के मछलीगांव में सोमवार की सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में एक नव विवाहिता की घर के बंद कमरे में शव मिलने से हड़कंप मच गया। वहंी सूचना पर पहुंचीं पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। जानकारी के मुताबिक जफराबाद थाना क्षेत्र के सैयदहास गांव निवासी हरिशंकर प्रजापति ने अपनी पुत्री सविता प्रजापति की शादी बदलापुर कोतवाली क्षेत्र मछलीगांव निवासी मुन्नीलाल प्रजापति के पुत्र दिनेश प्रजापति के साथ 3 दिसम्बर 2023 को हिंदू रीति रिवाज के साथ बड़े ही धूमधाम से किया था। सोमवार की सुबह सविता प्रजापति की घर के बंद कमरे में पंखे से लटका शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतका के पिता हरिशंकर प्रजापति ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाए है कि शादी के बाद से ही सविता के ससुराल वाले उसे दहेज की मांग को लेकर उसका उत्पीड़न करते रहे और दहेज को लेकर ही उसके ससुराल वालों ने उसका गला दबाकर हत्या कर शव को पंखे से लटका कर फांसी लगा कर खुदखुशी करने का रूप दे रहे हैं। लड़की के पिता का यह भी आरोप है कि शादी के समय जितना दहेज और समान की मांग ससुराल पक्ष के लोगों ने किया था। वह उनकी मांग के अनुसार सब कुछ दिया था किन्तु शादी के बाद ससुराल पक्ष के लोगों ने और दहेज की मांग करने लगे। जिसको लेकर दिनेश और उनके परिजन उनकी पुत्री का उत्पीड़न करने लगे। मृतका के पिता ने आरोप लगाया कि माँग पूरी नहीं होने पर मेरी बेटी की गला दबाकर हत्या कर दी गई। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मृतका के पति, सास,ससुर और देवर के खिलाफ सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही में जुटी हुई है। वही इस संबंध में कोतवाली प्रभारी संतोष पाठक ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
Advt. |
Advt. |
0 टिप्पणियाँ