जौनपुर: निरंकुश सिपाहियों की एसपी से हुई शिकायत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। भाजपा मंडल मंत्री शुभम अग्रहरि ने क्षेत्राधिकारी को पत्र देकर कोतवाली में तैनात दो सिपाहियों पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। भाजपा नेता ने एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा को भी मामले की जानकारी देकर जांच कराने की मांग की। आरोप है कि शनिवार की रात उप निरीक्षक राजेश मिश्रा द्वारा जेसीज चौराहे पर गाड़ी चेकिंग की जा रही थी। जहां राजन कुमार व अमन यादव नाम के सिपाहियों ने पैदल जा रहे भाजपा मंत्री शुभम अग्रहरि को जबरन अपनी गाड़ी में बैठा लिया। मामले की जानकारी होने पर पहुंचे पार्टी कार्यकर्ताओं ने विरोध किया तब काफ़ी बहस किया तब भाजपा मंत्री को छोड़ा। आरोप है कि शनिवार को ही भाजयुमो मंडल अध्यक्ष के दुकान पर जाकर दुकान बन्द करवाने के लिए अपशब्दों का प्रयोग किया गया। उक्त मामले को मामले को लेकर कार्यकर्ताओं ने क्षेत्राधिकारी शुभम तोदी को ज्ञापन सौंपा और दूरभाष पर कप्तान से भी बात कर मनबढ़ पुलिसकर्मियों को हटाने की मांग की। वहीं रविवार को वार्ड नं 7 के सभासद पति व एक पत्रकार के छोटे भाई से गुप्ता गली में अपनी दुकान के सामने बाइक खड़ी करने को लेकर सिपाही अमन यादव व शुभम त्यागी ने बात का बतंगड़ बनाया। उक्त घटनाओं से व्यापारियों व स्थानीय लोगों में आक्रोश है।