जौनपुर: डॉक्टर मोनिका ने अपने ससुराल पर लगाया दहेज प्रताड़ना का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पीड़ित के पिता की तहरीर पर दर्ज है मुकदमा,पुलिस जांच में जुटी है
दो करोड़ रूपये दहेज मांगने व मारपीट का है लगा है आरोप
जौनपुर। देवरिया जिले के ग्राम गोड़वली पोस्ट नरियावां निवासी शैलेंद्र कुमार सिंह जो कि सिद्धार्थ नगर मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में प्रशासनिक अधिकारी पद पर कार्यरत हैं उन्होंने सीओ सिटी को प्रार्थना पत्र देकर अपनी पुत्री डॉ.मोनिका सिंह को न्याय दिलाने की गुहार लगाई है। उनका आरोप है कि उनकी बेटी का विवाह लाइन बाजार थाना क्षेत्र के अरूणेदय सर्जिकल एवं ट्रामा सेंटर में कार्य करने वाले डॉ.अरूण राजेश सिंह से विवाह 30 अप्रैल 2021 को हुआ था। अरूण राजेश सिंह भरथीपुर थाना रामपुर के मूल निवासी हैं और मुख्यालय पर हॉस्पिटल के बगल में राम मनोहर लोहिया विद्यालय के पास साथ रहती थीं। उन्होंने आरोप लगाया कि मेरे दामाद अरूण राजेश सिंह व उनके भाई विपिन सिंह, सास नीलम सिंह व ससुर राजेश सिंह ने मेरी पुत्री से दो करोड़ रूपये दहेज की मांग की थी और कहा था कि दहेज न मिलने पर तुम्हे मारा पीटा जायेगा और एक दिन जान से भी मार देगें। उन्होंने यह भी आरोल लगाया कि इससे पूर्व इन लोगों ने अपने पुत्र का एक लड़की से शादी करके दहेज के लिए मार पीटकर तलाक भी दिया जा चुका है जिसकी जानकारी मुझे मेरी पुत्री मोनिका के विवाह के बाद पता चला। ऐसे में पुलिस द्वारा शिकायत दर्ज करने के बावजूद भी कोई कड़ी कार्रवाई न होने से मेरी पुत्री डरी व सहमी रहती है। पिता शैलेंद्र कुमार सिंह ने मांग किया कि जल्द ही इन लोगों के विरूद्ध प्रशासन कार्रवाई करे अन्यथा मेरी बेटी की जान खतरे में है। इस बारे में जब डॉ.मोनिका सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया कि थाने में 19 अक्टूबर मुकदमा दर्ज कर केवल मेरे पति को ही आरोपी बनाया गया जबकि तहरीर में सभी का नाम दिया गया था। यही नहीं मेरी चौदह महीने के बेटी है जिसके साथ मैं रहती हूं और ससुराल वाले लगातार मारते पीटते रहते हैं और मेरी मदद करने के लिए पुलिस आगे नहीं आ रही है। डॉ.मोनिका सिंह ने बताया कि मेरे पति ने उक्त हॉस्पिटल तीन साल के लिए लीज पर लिया है और मेरे गहनों को गिरवी रखकर लोन लिया है और वे समय समय पर लाखों रूपये की डिमांड करते रहते हैं। मैं खुद एक डॉक्टर हूं और मुझे हॉस्पिटल में प्रैक्टिस भी नहीं करने देते। मेरे पति अरूण सिंह लगातार धमकी देते हैं कि ज्यादा अगर आवाज उठाई तो तुम्हें भी तलाक दे देगें या फिर जान से मरवा देगें। ऐसे में पुलिस अधिकारियों से आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है।
![]() |
| Advt. |
![]() |
| Advt. |



