जौनपुर: दम्पत्ति पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
चार साल बाद एसपी के आदेश पर हुई कार्रवाई
शाहगंज जौनपुर। बहन की शादी के नाम पर एक लाख पैंतीस हजार रु पये का उधार जेवर लेने और घर पर दिखाने के नाम पर सात लाख दस हजार रु पए के जेवर हड़पने पर पुलिस ने चार वर्ष बाद पुलिस अधीक्षक के आदेश पर दंपति के विरु द्ध संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार पुरानी बाजार मोहल्ला निवासी बिन्दू सोनी पत्नी त्रिवेणी प्रसाद घर से ही सवर्ण आभूषण का कारोबार करती हैं। सरपतहां थाना क्षेत्र के भैसौली गांव निवासी गोपाल सिंह महिला व्यापारी से जेवरात खरीदते रहे। जो चार साल पूर्व बहन की शादी के नाम पर एक लाख पैंतीस हजार रु पये के जेवर उधार लेकर गया। आरोप है कि शादी वाले दिन गोपाल सिंह अपनी पत्नी के साथ बिन्दू सोनी के घर पहुंचे जहां कुछ और जेवर खरीदने की बात कही। घर पर पसंद कराने के लिए दंपति ने सात लाख दस हजार रु पए मूल्य के सोने की चेन, अंगुठी, झाला, निथया, मंगलसूत्र, बाली व चांदी का छागल लेकर गया जो वापस नहीं लौटा। कई दिन बीत जाने के बाद जब महिला ने जेवरात का हिसाब करने के लिए कहा तो कुछ दिन आनाकानी करने के बाद टरकाता रहा। अपना हिसाब करने के लिए पीडि़ता घर पहुंची तो जेवर न लौटाने और पैसा देने से इंकार करते हुए महिला व्यापारी के साथ अभद्र व्यवहार किया। पीडि़ता ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने आरोपी गोपाल सिंह पुत्र बलवंत सिंह व उसकी पत्नी पर धोखाधड़ी, गाली गलौज देने व मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |