जौनपुर: रोटरी क्लब क्षय रोगियों को देती है मानसिक सम्बल:सुजीत अग्रहरि | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
क्षय रोगियों में संस्था के सदस्यों ने बांटी पोषण पोटली
जौनपुर। रोटरी क्लब ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे क्षय उनमूलन योजना के अंतर्गत आधिकारिक रूप से गोद लिए गए 50 की संख्या से अधिक क्षय रोगियों में अध्यक्ष सूजीत अग्रहरी के नेतृत्व में पकड़ी ब्लॉक पर पौष्टिक आहार युक्त पोषण पोटली का वितरण किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक रविकांत जायसवाल ने कहा कि टीबी के उन्मूलन में दवाईयों के साथ साथ रोगी को प्रोटीन युक्त उच्च गुणवत्ता का आहार लेना अतिआवश्यक है और संस्था विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चयनित रोगियों को पौष्टिक आहार क्षमता अनुसार उपलब्ध करा रही है। संस्था अध्यक्ष सूजीत ने बताया कि संस्था न केवल पोषण पोटली देती है बल्कि सदस्यों के सहयोग से समय समय पर क्षय रोगियों से बातचीत कर उनकी दवाईयों का ध्यान भी रखा जाता है व उन्हें मानसिक सम्बल भी प्रदान किया जाता है जिससे वो हिम्मत के साथ इस रोग का मुकाबला कर सके और समय से दवाईयों का सेवन कर इसके उन्मूलन में अपना सहयोग कर सके। पूर्व अध्यक्ष पीएचएफ़ के के मिश्र ने बताया कि टीबी अब लाइलाज रोग नही है यदि इसका समय से और सही तरीके से इलाज किया जाए तो शत प्रतिशत रूप से मरीज इससे मुक्त हो जाता है परन्तु इसके लिए दवाईयों में नागा किसी भी हालत में नही करना चाहिए। अध्यक्ष सूजीत ने बताया कि टी बी उन्मूलन में एक महत्वपूर्ण कारक सार्वजनिक स्थलों पर थूकने से परहेज करना भी आता है। व्यक्ति अनजाने में ही सही पर सार्वजनिक स थूक कर इस प्रकार की संक्रामक बीमारियों को फैलाने मे कारक बनता है अगर हम थूकने की आदत से मुक्ति पा ले तो कई प्रकार की संक्रामक बीमारियों का प्रसार रु क सकता है । इस अवसर पर चयनित अध्यक्ष श्याम वर्मा ने टीबी मरीजों को आ·ाासन दिया की संस्था किसी भी प्रकार के मदद के लिए तत्पर है। अंत मे उपस्थित रोगियों व उनके परिजनों को पूर्व अध्यक्ष प्रदीप सिंह सफायर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।