जौनपुर: बिजेंद्र बने जेसीआई संस्कार के अध्यक्ष | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
शाहगंज जौनपुर। व्यक्तित्व विकास की अंतरराष्ट्रीय संस्था जेसीआई की स्थानीय इकाई जेसीआई शाहगंज संस्कार की चुनावी बैठक नगर के इराकियाना मोहल्ला स्थित ग्रैंड लान में आयोजित हुई। जिसमें सर्वसम्मति से जेसी बिजेंद्र अग्रहरि चार्टर्ड एकाउंटेंट को नया अध्यक्ष चुना गया। तीन पदों पर चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान कोषाध्यक्ष मिन्हाज एराकी ने जेसी बिजेंद्र अग्रहरि के नाम का प्रस्ताव रखा जिसपर बैठक में शामिल सभी ने ध्वनिमत से समर्थन किया। इसी क्रम में सचिव पद पर संस्थापक अध्यक्ष जेसी गुलाम साबिर ने वरिष्ठ जेसी साथी हसन मेंहदी के नाम का प्रस्ताव दिया। कोषाध्यक्ष के लिए जेसी कफील राईन के नाम पर सभी ने समर्थन किया। इस मौके पर पूर्व अध्यक्ष जेसी पंकज सिंह, एखलाक खान, मो. शाहिद नईम, विशाल जायसवाल, मो. सरफराज, विनायक गुप्ता, मो. आमिश, शाहिद अंसारी, जीशान नईम, अब्दुर्रहमान खान, साकिब खान, अबदुल्ला आदि रहे।

