जौनपुर: समाधान योजना के तहत विद्युत विभाग ने वसूले तीन लाख | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
40 बड़े बकायेदारों के काटे गये कनेक्शन
सिकरारा जौनपुर। एक मुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने क्षेत्र के ग्राम सभा लखेश्वर के ग्राम पंचायत भवन में कैंप लगाकर 40 बकायदारों का कनेक्शन काटते हुए तीन लाख रूपये की वसूली किया जिसमें 35 उपभोक्ताओं ने अपना पूरा बिल चुकता किया। इस संबंध में सिकरारा विद्युत स्टेशन के एसडीओ एसपी पटेल ने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार जगह-जगह कैंप लगाकर उपभोक्ताओं को जागरूक किया जा रहा है कि सरकार की तरफ से बिल बकाया दारों को काफी छूट दिया जा रहा है जिन उपभोक्ताओं का बिजली का बिल बकाया है वह छूट का लाभ उठाते हुए अपने-अपने बिल का भुगतान करें जिन उपभोक्ताओं के बिल अधिक हैं और एक मुश्त योजना के तहत अपना बिल जमा करने में असमर्थ हैं ऐसे उपभोक्ता किस्तों में भी अपना बिल जमा कर सकते हैं। कहा कि जिन उपभोक्ताओं का बिल चुकता हो चुका है वह उपभोक्ता उक्त समस्या से बचने के लिए अब से हर मांह अपने-अपने बिल का भुगतान करें। इस मौके पर ग्राम प्रधान लखे·ार शैलेंद्र तिवारी लिपिक उत्कर्ष पांडे लाल बहादुर यादव शशिधर यादव दीपक महेश सहित सभी कर्मचारी सहयोग में लग रहे।