जौनपुर: नायब तहसीलदार के निरीक्षण में मिली बड़ी खामिया | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
नामांकन के सापेक्ष बच्चों की संख्या मिली बहुत कम
मडि़याहूं जौनपुर। स्थानीय विकास खंड मडि़याहूं के कंपोजिट विद्यालय ग्रामसभा जगरनाथपुर का मंगलवार को मिशन प्रेरणा निरीक्षण के अंतर्गत नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने विद्यालय का गहनता के साथ निरीक्षण किया। जिसमें नामांकन को लेकर बहुत बड़ी खामिया मिली जिसको लेकर नायब तहसीलदार ने नाराजगी व्यक्त किया। नायब तहसीलदार संदीप सिंह ने कक्षावार जाकर सभी बच्चों के उपस्थिति के बारे में जानकारी हासिल किया और बच्चों से सवाल जवाब कर उन लोगों को ककहरा का पाठ पढ़ाया। इस बीच कक्षा 1 के पंजीयन रजिस्टर में कुल 24 छात्रों के नाम थे जबकि मौके पर उपस्थित 13 छात्र मिले, कक्षा 2 में कुल 40:19, कक्षा 3 में कुल 26:12, कक्षा 4 में कुल 35:9, कक्षा 5 में कुल 40:17, कक्षा 6 में कुल 35:17, कक्षा 7 में कुल 41:9, कक्षा 8 में कुल 30:14 पाये गये। जिसमें कुल नामांकित संख्या कक्षा 1 से 5 तक कुल बच्चों की संख्या 149, कक्षा 6 से 8 तक कुल बच्चों की संख्या 112 है जिसमें से मात्र 109 बच्चे ही पाये गये। कम उपस्थिति के बारे में प्रधानाध्यापिका अनुपमा मिश्रा से पूछा तो उन्होंने कुछ भी बोलना मुनासिब नहीं समझा। जिसको लेकर एनटी संदीप सिंह ने पत्रकरों के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा कार्यालय से कम उपस्थिति के बारे में रिपोर्ट मांगने पर भेज दिया जायेगा। कम उपस्थिति के बारे में गांवो में चर्चा का विषय बना हुआ है। इसके पहले भी 19 मई को 2023 को जांच के दौरान बड़े पैमाने पर एमडीएम में भ्रष्टाचार का मामला तमाम अखबार की सुर्खियां बना हुआ था।