जौनपुर: खेत में गोमुंड मिलने से तनाव | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
खुटहन जौनपुर। ताजूपुर गांव में मंगलवार को अरहर के खेत में फेंके मिले गोमुंड और गोवंश की खाल देख तनाव की स्थिति बन गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस गोमुंड और खाल कब्जे में लेकर थाने उठा लायी। गांव में दोपहर के समय कई चरवाहे खेत में अपना मवेशी चरा रहे थे। तभी उनकी नज़र अरहर के खेत की मेड़ के बगल गोमुंड और उसके बगल पड़ी गोवंश की खाल पर पड़ी। जिसे देख वे शोरगुल करने लगे। मौके पर तमाम ग्रामीण जुट गए। एक वर्ग विशेष को लेकर लोग आक्रोशित होने लगे। तभी किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर वापस घर भेज गोमुंड और खाल थाने ले आई।
![]() |
Advt. |
Tags:
Daily News
Jaunpur
Jaunpur Live
Jaunpur Live News
jaunpur news
Jaunpur Update
Local News
recent