जौनपुर: घायल अधेड़ की इलाज के दौरान मौत | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
सुजानगंज जौनपुर। क्षेत्र के छंगापुर ग्राम सभा के नजदीक बाहरपुर मोड़ पर शुक्रवार को शाम एक बाइक पर सवार तीन युवकों ने एक अधेड़ को टक्कर मार दी। जिससे अधेड़ बुरी तरह घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अधेड़ को इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले आए जहां स्थिति नाजुकता को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में ही अधेड़ की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार अरूआ ग्राम सभा निवासी लल्लू रजक (50) पुत्र पुन्नवासी बाहरपुर मोड़ पर कपड़ा प्रेस करते हैं। शुक्रवार को शाम दुकान बंद कर घर जा रहे थे तभी सुजानगंज की तरफ से बाइक पर सवार तीन युवकों ने टक्कर मारते हुए फरार हो गए। घायल होने की सूचना मिलते ही परिजन अधेड़ को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सुजानगंज ले आए। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां जाते समय रास्ते में ही अधेड़ की मौत हो गई। अधेड़ के पुत्र विशाल की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानाध्यक्ष रोहित मिश्र ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ धारा 279, 337, 338 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की तलाश की जा रही है।