शिकायतकर्ता भाजपा नेता देवी प्रसाद मिश्र। |
नया सवेरा नेटवर्क
सीडीओ ने गठित की जांच कमेटी, बोले होगी कार्रवाई
महराजगंज ब्लॉक में वित्तीय अनियमित्ता व फर्जी भुगतान का है मामला
जौनपुर। जिले के महाराजगंज ब्लॉक के मीरपुरशिरोमणि निवासी भाजपा नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने स्थानीय ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह व बीडीओ पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए पूरे प्रकरण की जांच की मांग की है। जिसको संज्ञान में लेते हुए सीडीओ सांई तेजा सीलम ने गंभीरता से लेते हुए परियोजना निदेशक डीआरडीए जयकेश त्रिपाठी व उपायुक्त मनरेगा सुशील कुमार को जांच सौंप दी है। गौरतलब है कि भाजपा नेता विनय सिंह की पत्नी मांडवी सिंह महाराजगंज ब्लॉक प्रमुख पद पर कार्य कर रही हैं और उन्हीं की पार्टी के नेता देवी प्रसाद मिश्रा ने आरोप लगाया कि वीडीओ महाराजगंज व ब्लॉक प्रमुख मिलकर फर्जी तरीके से सरकारी पैसों का घोटाला कर रहे हैं जिससे प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की छवि धूमिल हो रही है। भाजपा के सेक्टर प्रभारी देवी प्रसार मिश्र ने प्रमुख सचिव पंचायतीराज, जिलाधिकारी व सीडीओ को भी पत्र देकर करोड़ों रु पए के भ्रष्टाचार का गंभीर आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग किया है। शिकायत मिलने के बाद मुख्य विकास अधिकारी ने शिकायतकर्ता और ब्लॉक प्रमुख और बीडीओ को पत्र जारी कर जवाब देने के लिए कहा है। इस मामले में बदलापुर विधानसभा से भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्र और ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह के पति विनय सिंह ने मीडिया के सामने अपना पक्ष रखने से मना कर दिया। मोबाइल पर बातचीत के दौरान भाजपा नेता विजय सिंह ने आरोप लगाने वाले भाजपा के सेक्टर प्रभारी देवी प्रसाद मिश्र के आरोप को निराधार बताया वहीं भाजपा विधायक रमेशचंद्र मिश्र ने कहा कि दोनों ही भाजपा से संबंधित हैं मैं इस मामले में कुछ भी नहीं बोलूंगा। भाजपा के पदाधिकारी द्वारा भाजपा के ही ब्लॉक प्रमुख पर खुलेआम भ्रष्टाचार का आरोप लगाया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है। आरोप है ब्लॉक प्रमुख मांडवी सिंह और उनके पति भाजपा नेता विनय सिंह ने इंटरलॉकिंग, शौचालय और कायाकल्प योजना में करोड़ों रु पए का बंदरबाट फर्जी तरीके से किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि विनय सिंह अपने ड्राइवर और खास लोगों को शौचालय बना होने के बावजूद उनके खाते में शौचालय का पैसा ब्लॉक से पेमेंट करवा दिया साथ ही अपने रिश्तेदारों और परिवार के लोगों के फर्मों पर लाखों का भुगतान कराया है। सड़क निर्माण और इंटरलॉकिंग का जो कार्य पहले से हो चुका है उनका भी टेंडर निकलवाकर फर्जी भुगतान किया गया है। देवी प्रसार मिश्र ने बताया कि मेरे ऊपर जानलेवा हमला भी हो चुका है और मेरी हत्या भी ये लोग करवा सकते हैं। इस मामले में सीडीओ ने कहा कि प्रांरभिक जांच में ये तथ्य सामने आया है कि ज्यादा टेंडर क्षेत्र पंचायत द्वारा कराया गया है जो काफी गंभीर मामला है। पूरे मामले की जांच के बाद जो दोषी होगा उसके विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।
0 टिप्पणियाँ