जौनपुर: सर्राफा व्यवासायी की हत्या व लूट के मामले में एसओ निलंबित | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
एसपी ने दरोगा व दो सिपाहियों पर भी कार्रवाई
जौनपुर। शनिवार की रात्रि बक्शा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार में सर्राफा व्यवसायी उमेश सेठ की गोली मारकर हत्या करने के बाद बदमाशों द्वारा लूट की घटना को अंजाम देने के मामले में बक्शा पुलिस की लापरवाही मानते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा ने थानाध्यक्ष विवेक तिवारी और हल्का प्रभारी दरोगा सहित दो सिपाहियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और मनोज सिंह को नया थानाध्यक्ष नियुक्त कर अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का निर्देश दिया। गौरतलब है कि शनिवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बेखौफ बदमाशों ने उमेश सेठ को उस वक्त अपना निशाना बनाया जब वह अपनी दुकान बंद करके दो सौ मीटर दूर अपने घर बड़ौना गांव जा रहा था। जैसे ही वह लखौंवा मोड़ के पास पहुंचा था तभी पीछे से पल्सर बाइक पर सवार बदमाशों ने उससे जेवरात से भरे बैग को छीनने की कोशिश की विरोध करने पर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी और बैग लेकर फरार हो गये। फिलहाल एसपी डॉ.अजयपाल शर्मा के निर्देश पर बदमाशों की धर पकड़ के लिए स्पेशल टीम गठित कर दी गई है और कई स्थानों पर दबिश भी दी जा रही है। एसपी का कहना है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होगें।