जौनपुर: बार एसोसिएशन चुनाव की सियासत गर्माई | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
प्रथम दिन बिके 6 पर्चे
केराकत जौनपुर। आगामी 6 जनवरी को तहसील बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के होने वाले चुनाव को लेकर सियासत इस ठंड मौसम में गर्मा गयी है। नामांकन पत्रो के विक्री के प्रथम दिन सोमवार को विभिन्न पदों को लेकर 6 नामांकन पत्रों का विक्रय हुआ। चुनाव संचालन समिति के अमर नाथ यादव, सुरेश राम,अनिल सिंह व उपेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि अध्यक्ष पद पर दो नामांकन पत्रों की विक्री हुई। अध्यक्ष पद हेतु शिवानंद यादव एडवोकेट व सुबाष सिंह एडवोकेट ने नामांकन पत्र खरीदा। इसी प्रकार महामंत्री पद पर तीन दावेदारों राजवंत एडवोकेट, मुकेश शुक्ल एडवोकेट व जय प्रकाश मौर्य एडवोकेट ने नामांकन पत्र खरीदा। इसी प्रकार कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर एक मात्र नामांकन पत्र अमृत लाल नागर ने खरीद किया। नामांकन पत्रों की विक्रय शुरू होते ही तहसील बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर सियासत इस भीषण ठंड में गर्म हो चली है। अभी मंगलवार को भी नामांकन पत्रों का विक्रय होना है। मंगलवार को ही सायंकाल यह स्पष्ट हो सकेगा कौन -कौन से लोगों ने किस पद पर ताल ठोकने का अपना इरादा तय कर लिया है। हां इतना जरूर है कि अभी से सभी दावेदार अपनी गोटी फिट करने के लिये चुनावी ताना-बाना बुनने लगे हैं।