जौनपुर: मंदिर की संपत्ति विक्रय को रोकने की ग्रामीणों ने की मांग | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पुजारी की कार्य प्रणाली पर ग्रामीणों में भड़का आक्रोश
एसडीएम को ग्रामीणों व अधिवक्ताओं ने सौंपा ज्ञापन
मछलीशहर जौनपुर। मछलीशहर-बरईपार राजमार्ग पर सराययूसुफ गांव में स्थित श्री कृष्ण भगवान मंदिर एवं गोशाला के किए ग्रामीणों ने 8 से 10 बीघे भूमिधरी जमीन दान की थी। इसी जमीन में मंदिर व गोशाला स्थित है। ग्रामीणों का आरोप है कि वर्तमान पुजारी व संरक्षक महेशदास करोड़ों की जमीन ग्राहक ढूंढ कर भूमाफियों को विक्रय करना चाहता है। जबकि पुजारी को मंदिर की संपत्ति का प्रबंधन व देखरेख का अधिकार ही प्राप्त है । आरोप है कि पुजारी द्वारा 20-25 पेड़ कटवाकर बेच दिया गया और अयोध्या दास समाधि को जेसीबी से ढहवा दिया। विरोध करने पर ग्रामीणों को फर्जी मुकदमें में फंसाने की धमकी देता है। ग्रामीणों व अधिवक्ताओं ने उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया को ज्ञापन देकर मांग किया कि मंदिर की संपत्ति विक्री व बाबा अयोध्या दास की समाधि बनवाया जाय। उपजिलाधिकारी ने 13 दिसंबर को स्थलीय निरीक्षण का आ·ाासन दिया व थानाध्यक्ष को मौके पर यथास्थिति कायम करने व शांति व्यवस्था स्थापित करने का निर्देश दिया। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता दिनेश चंद्र सिन्हा,आरपी सिंह,उमेशचंद्र श्रीवास्तव 'दद्दा',बाबा रमेशचंद्र यादव,राज कुमार पटवा, आलोक वि·ाकर्मा,अमित सिंह, मनोज जायसवाल,संतोष जायसवाल,रामकरन यादव,बृजभूषण यादव,नन्हे लाल बिंद,अनमोल,शिव प्रसाद,कमलेश,ओम प्रकाश आदि उपस्थित रहे।