जौनपुर: राष्ट्रीय ओलमा कौंसिल के प्रतिनिधि मंडल ने एसपी को सौंपा ज्ञापन | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
पटेला गांव में तीन दिन पूर्व खाकी वर्दी धारियों ने मचाया था तांडव
जौनपुर। विगत 13 दिसंबर को खुटहन थाना क्षेत्र के पटेला गांव में देर रात खाकी वर्दी धारियों द्वारा मचाये गये तांडव व बर्बरता के विरूद्ध शुक्रवार को राष्ट्रीय ओलमा काउंसिल का प्रतिनिधिमंडल प्रदेश अध्यक्ष अनिल सिंह के नेतृत्व में पुलिस अधीक्षक डॉ.अजयपाल शर्मा से मिल एक ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर अनिल सिंह ने कहा कि जि़ले के पटैला गांव में प्रतिनिधिमंडल ने पहुंच कर एक रोज़ पहले देर रात पुलिस द्वारा पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन साहब, जि़ला पंचायत सदस्य पुत्र अकरम व उनके परिवार और गांव के कई घरों में किये गए तोड़ फोड़ और तांडव का जायज़ा लिया और गांव वासियों से पूरे प्रकरण को समझा। पुलिस द्वारा बिना किसी आरोप या कारण के देर रात में बिना महिला पुलिसकर्मी के घरों में घुस कर जिस तरह का तांडव मचाया गया, तोड़ फोड़ की गई और महिलाओं से बदतमीज़ी की गयी ये शब्दों में बयान नही किया जा सकता है। तलहा रशदी ने कहा कि 8 मोटर साईकिल को तोड़ दिया गया उसकी तेल की टंकी को कूं च दिया गया और लग्जरी कार और एस्कार्पियो को तोड़ फोड़ ही नहीं बल्कि उसके इंजन और टंकी में बालू भर दिया गया है किचन तक के समान नहीं छोड़े गए। एसी कूलर फ्रिज सोफा आलमारी समेत घरेलू सामानों को चकनाचूर कर दिया गया है। प्रति निधि मंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हस्शान, राष्ट्रीय सचिव नसीम, प्रदेश सचिव अंसार,प्रदेश सचिव मतिउद्दीन, जि़लाध्यक्ष शाहिद खान, शाह आलम, मसूद, अब्दुल्लाह इम्तियाज अहमद, मेराज, बेलाल कुरैशी अब्दुल्लाह, हाफिज इकरार आदि थे।