भारती श्रीवास्तव ने संभाला मुख्याध्यापिका का पदभार | #NayaSaveraNetwork

भारती श्रीवास्तव ने संभाला मुख्याध्यापिका का पदभार  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

मुंबई। बृहन्मुंबई महानगरपालिका शिक्षण विभाग में कार्यरत कर्तव्यनिष्ठ वरिष्ठ शिक्षिका भारती संजीव श्रीवास्तव को पदोन्नति देते हुए मुख्याध्यापिका पद पर नियुक्त किया गया है। उन्होंने जोगेश्वरी गुंफा रोड मनपा हिंदी शाला क्रमांक - 1 की मुख्याध्यापिका के रूप में अपना पदभार विधिवत संभाल लिया है। इस अवसर पर शाला के शिक्षक एवं वरिष्ठ पत्रकार राजेश उपाध्याय ने नवनियुक्त मुख्याध्यापिका भारती संजीव श्रीवास्तव को शाॅल एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर सत्कार करते हुए उनके सफल कार्यकाल के लिए अपनी शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर शाला के वरिष्ठ शिक्षक विवेकानंद राय, अरविंद सिंह, शिक्षिका शीतल संखे, शिक्षकेत्तर कर्मचारी भागन गायकवाड़, निर्मला परमार भी मौजूद रहे। गौरतलब हो कि मुंबई में जन्मीं भारती संजीव श्रीवास्तव गहन अनुभव रखने के साथ ही उच्च शिक्षित भी हैं। वे एम ए., एम एड., शोधार्थी (हिंदी) मुंबई विश्वविद्यालय, मुंबई तक की डिग्रीधारी हैं। वे शिक्षाविद्, प्रशिक्षित शिक्षिका, समीक्षक, कवयित्री भी हैं। नवनियुक्त मुख्याध्यापिका भारती श्रीवास्तव ने 12 वर्ष मुंबई महानगरपालिका के भाषा विकास प्रकल्प में स्रोत व्यक्ति (शिक्षक प्रशिक्षक),

पूर्व अभ्यास गट समिति सदस्य - पाठ्यपुस्तक  निर्मिती एवं संशोधन मंडल, पुणे, बालभारती 2015 से 2020 तक तथा राष्ट्रभाषा हिंदी प्रचार सभा, वर्धा में पाठ्यक्रम संबंधी कार्य किया है। बालभारती महाराष्ट्र बोर्ड, कक्षा पांचवीं प्रथम भाषा हिंदी में स्वरचित कविता का समावेश, आईसीएससी, सीबीएससी बोर्ड की पाठ्य पुस्तक 'मैथिली' की कक्षा चौथी में कहानी के समावेश के साथ ही भारत की विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में उनके शोध लेख, समीक्षाएं व कविताएं प्रकाशित हो चुके हैं। पहले ही एकल काव्य संग्रह 'उसका सूरज' हेतु महाराष्ट्र राज्य हिंदी साहित्य अकादमी द्वारा भारती संजीव श्रीवास्तव संत नामदेव काव्य रजत पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें