नया सवेरा नेटवर्क
नारकोटिक्स समन्वय की हुई मासिक समीक्षा बैठक
जौनपुर। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा की अध्यक्षता में राष्ट्रीय नारकोटिक्स समन्वय (एन कोर्ड) की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि मादक पदार्थों के सेवन को प्रतिबंधित करने हेतु दुकानों पर पोस्टर व होर्डिंग लगाए गए है, औषधि की दुकानों पर मादक पदार्थों की बिक्री की जांच की जा रही है एवं इन दुकानों पर इसके सेवन के प्रतिकूल प्रभावों सम्बन्धी पैफलेट भी लगाए गए है। साथ ही फैक्ट्री, रेलवे स्टेशन परिसर आदि जगहों पर भांग, दोहरा जैसे मादक पदार्थ मिश्रित वस्तुओ का विक्रय करने वाले दुकानों की जांच की गई। सार्वजनिक स्थानों पर किसी भी प्रतिबंधित वस्तु की बिक्री होते नही पाया गया। इसके संबंध में कैंप लगाकर लोगो को जागरूक भी किया जा रहा है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि एवं राजस्व राम क्षअयबर चौहान, मुख्य राजस्व अधिकारी गणेश प्रसाद, समस्त उपजिलाधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी उमेशचंद्र पांडेय सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
0 टिप्पणियाँ