जौनपुर: लोकसभा चुनाव जीतने के लिये कार्यकर्ता कस लें कमर: तुफानी | #NayaSaveraNetwork

जौनपुर: लोकसभा चुनाव जीतने के लिये कार्यकर्ता कस लें कमर: तुफानी  | #NayaSaveraNetwork

नया सवेरा नेटवर्क

विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित

केराकत जौनपुर। सपा विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि मछलीशहर लोकसभा का चुनाव जीतने के लिये अभी से सपा कार्यकर्ताओ को कमर कस कर तैयार रहना होगा। सपा केराकत विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की मासिक  बैठक को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। विधायक श्री सरोज ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने जिस बहादुरी व दमदारी से केराकत विधान सभा का चुनाव लड़ कर जीता है। मुझे विश्वास है कि हमारे कार्यकर्ता उसी दमदारी के साथ आगामी लोकसभा का चुनावी जंग भी जीतने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बूथों पर सर्वाधिक मत दिलाने वाले सपा कार्यकर्ताओ को सम्मानित भी किया जायेगा। अध्यक्षता करते हुए विधान सभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारियों ने मतदाता बढ़ाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। जिसमें देवकली सेक्टर प्रभारी अखिलेश सरोज को सर्वाधिक 390 मत बढ़ाने पर विधायक तुफानी सरोज ने सम्मानित किया। बैठक में विजयदत्त मौर्य, सत्यनारायण यादव,रणजीत चौहान,भगवती सरोज, आजाद कुरैशी, डॉ. हरिराम,पंधारी यादव, दूधनाथ यादव,गुड्डू चौहान,जालिम सिंह, जीतेन्द्र भारती,पतिराम प्रजापति,रामेश्वर मौर्य रामराज राजभर,भानुप्रताप,सुरेश यादव व विशाल साहू आदि उपस्थित रहे।

*एस.आर.एस. हॉस्पिटल एवं ट्रामा सेन्टर स्पोर्ट्स सर्जरी डॉ. अभय प्रताप सिंह (हड्डी रोग विशेषज्ञ) आर्थोस्कोपिक एण्ड ज्वाइंट रिप्लेसमेंट ऑर्थोपेडिक सर्जन # फ्रैक्चर (नये एवं पुराने) # ज्वाइंट रिप्लेसमेंट सर्जरी # घुटने के लिगामेंट का बिना चीरा लगाए दूरबीन  # पद्धति से आपरेशन # ऑर्थोस्कोपिक सर्जरी # पैथोलोजी लैब # आई.सी.यू.यूनिट मछलीशहर पड़ाव, ईदगाह के सामने, जौनपुर (उ.प्र.) सम्पर्क- 7355358194, Email : srshospital123@gmail.com*
विज्ञापन

*जौनपुर टाईल्स एण्ड सेनेट्री | लाइन बाजार थाने के बगल में जौनपुर | सम्पर्क करें - प्रो. अनुज विक्रम सिंह, मो. 9670770770*
विज्ञापन



*किसी भी प्रकार के लोन के लिए सम्पर्क करें, कस्टमर केयर नम्बर : 8707026018, अधिकृत - विनोद यादव  मो. 8726292670 | #NayaSaberaNetwork*
AD



नया सबेरा का चैनल JOIN करें