जौनपुर: लोकसभा चुनाव जीतने के लिये कार्यकर्ता कस लें कमर: तुफानी | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
विधायक ने सपा कार्यकर्ताओं की बैठक को किया संबोधित
केराकत जौनपुर। सपा विधायक तुफानी सरोज ने कहा कि मछलीशहर लोकसभा का चुनाव जीतने के लिये अभी से सपा कार्यकर्ताओ को कमर कस कर तैयार रहना होगा। सपा केराकत विधान सभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओ की मासिक बैठक को वह बतौर मुख्य अतिथि सम्बोधित कर रहे थे। विधायक श्री सरोज ने कहा कि सपा कार्यकर्ताओं ने जिस बहादुरी व दमदारी से केराकत विधान सभा का चुनाव लड़ कर जीता है। मुझे विश्वास है कि हमारे कार्यकर्ता उसी दमदारी के साथ आगामी लोकसभा का चुनावी जंग भी जीतने का कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि बूथों पर सर्वाधिक मत दिलाने वाले सपा कार्यकर्ताओ को सम्मानित भी किया जायेगा। अध्यक्षता करते हुए विधान सभा अध्यक्ष नीरज पहलवान ने कहा कि सभी सेक्टर प्रभारियों ने मतदाता बढ़ाने में अपनी सक्रिय भूमिका निभाई है। जिसमें देवकली सेक्टर प्रभारी अखिलेश सरोज को सर्वाधिक 390 मत बढ़ाने पर विधायक तुफानी सरोज ने सम्मानित किया। बैठक में विजयदत्त मौर्य, सत्यनारायण यादव,रणजीत चौहान,भगवती सरोज, आजाद कुरैशी, डॉ. हरिराम,पंधारी यादव, दूधनाथ यादव,गुड्डू चौहान,जालिम सिंह, जीतेन्द्र भारती,पतिराम प्रजापति,रामेश्वर मौर्य रामराज राजभर,भानुप्रताप,सुरेश यादव व विशाल साहू आदि उपस्थित रहे।