जौनपुर: नया शिक्षा सेवा आयोग भ्रष्टाचार को बढ़ावा देगा: रमेश सिंह | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
जौनपुर। नये शिक्षा सेवा आयोग ने न केवल मूर्तरूप ले लिया है बल्कि इसने कई सारी शंकाओं और चिन्ताओं को भी जन्म दिया है।विशेषरूप से माध्यमिक शिक्षा के सम्बन्ध में। नए आयोग के गठन की अधिसूचना के साथ ही माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन आयोग का अस्तित्व भी समाप्त हो गया है और साथ ही चयन बोर्ड अधिनियम भी। इसके साथ ही माध्यमिक शिक्षकों की सेवा -सुरक्षा के साथ-साथ नियुक्ति, पदोन्नित ,दंड एवं पुरस्कार सब कुछ लाल फीताशाही एवं लेट- लतीफी का शिकार हो जाएगा।इसका मुख्य कारण,1921 ई. के माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के विभिन्न उपबंध हैं ,जिससे उत्पन्न कठिनाइयों के परिणामस्वरूप होने वाले शोषण के खिलाफ उप्रमा शिक्षक संघ ने लगातार आन्दोलन कर प्रदेश सरकार द्वारा माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड और अधिनियम, अधिनियमित कराया था। नया आयोग जो 1921 के माध्यमिक शिक्षा अधिनियम के अनुसार माध्यमिक शिक्षकों के सम्बन्ध में अग्रेतर कार्यवाहियां करेगा उसमें जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालयों एवं प्रबन्धकों की लेट-लतीफी और तानाशाही से नयी समस्याएं खडी होंगी जो अंतत: माध्यमिक शिक्षा को चौपट कर देंगी। इससे बचने के लिए आवश्यक है कि चयन बोर्ड अधिनियम के सभी उपबंधों को यथावत बनाए रखते हुए माध्यमिक शिक्षकों के सम्बन्ध में नया शिक्षा सेवा आयोग, पुराने माध्यमिक शिक्षा सेवा आयोग/ चयनबोर्ड की भांति कार्य करते हुए अपने अधिकारों का प्रयोग करे।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |