जौनपुर: संग्रह अमीन ने तहसीलदार पर लगाया पिटाई का आरोप | #NayaSaveraNetwork
नया सवेरा नेटवर्क
बदलापुर जौनपुर। स्थानीय तहसील में कार्यरत राजस्व संग्रह अमीन ने तहसीलदार पर कमरे में बंद कर पिटाई करने का आरोप लगाया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को बदलापुर सभागार में आयोजित तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया गया था। इस दौरान तहसील में कार्यरत राजस्व संग्रह अमीन सत्येंद्र कुमार सिंह ने तहसीलदार राकेश कुमार पर आरोप लगाया कि वह अपने कमरे में बैठे थे कि तहसील समाधान कक्ष से उठकर तहसीलदार उनके कमरे में आ गए और राजस्व वसूली को लेकर दोनों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर तहसीलदार ने कमरे को बंद कर संग्रह अमीन को अपने दो सुरक्षाकर्मियो के साथ मिलकर जमकर पिटाई कर दिया। संग्रह अमीन ने कमरे से जान बचाकर बार एसोसिएशन में बैठे अधिवक्ताओं के पास पहुचें और घटना के बारे मे अवगत कराया। वही घटना से हड़कंप मच गया। इस मामले मे अधिवक्ता संघ के महामंत्री विष्णु दत्त शुक्ला ने बताया कि एक अधिकारी के द्वारा इस प्रकार का कृत करना बहुत ही निंदनीय है और तहसील में इस प्रकार की घटना होना अशोभनीय है। वही घटना से राजस्व संग्रह अमीनो मे भारी आक्रोश ब्याप्त है।
![]() |
Advt. |
![]() |
Advt. |